23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केमिस्ट एसोसिएशन ने नशा मुक्ति को लेकर निकाला पैदल मार्च

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से नशा मुक्ति को लेकर शुक्रवार को टावर चौक से इंदिरा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया.

जामताड़ा. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से नशा मुक्ति को लेकर शुक्रवार को टावर चौक से इंदिरा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व औषधि निरीक्षक मूंजपरा घनश्याम कुमार सावजी भाई ने किया. लोगों को नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया. कहा कि 18 वर्ष से कम के बच्चों को मादक पदार्थ की बिक्री करना गैर कानूनी है. शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के क्षेत्रफल में मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह से गैर कानूनी है. नशीले पदार्थ की खेती करना दंडनीय अपराध है. नशीले पदार्थ का उत्पादन, भंडारण, बिक्री, परिवहन या उपयोग दंडनीय अपराध है. 20 साल तक की सजा और दो लाख या इससे अधिक का जुर्माना और कुछ मामलों में मृत्युदंड भी दी जा सकती है. मौके पर डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, उत्तम कुमार गुप्ता, अनिल पोद्दार, सुनील पोद्दार, कमल नरनोलिया, प्रवीण डोकानियां, गोपाल दत्ता, रोहित लोहारका, पुरुषोत्तम मंडल, राज दत्ता, सुनील सिंह, राहुल मिश्रा, मयंक मुखर्जी, संजय नरनोलिया, महेंद्र राणा, दीपक कुमार नारनोलिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें