रुपौली विधानसभा उपचुनाव : धमदाहा. रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. एक प्रत्याशी साहिला वसीम को तय अवधि दोपहर के तीन बजे के बाद पहुंचने के कारण मुख्य द्वार से बैरंग लौटना पड़ा. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर विनय कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 07 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. उन्होंने बताया कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि कुल 15 एनआर कटाये गए थे जिसमें दो ने नामांकन नहीं किया एवं अनुपस्थित रहे. इसमें अवधेश कुमार मण्डल व शाहिला वसीम अनुपस्थित रहे. नामांकन करनेवाले कुल 13 उम्मीदवार में जदयू के कलाधर मण्डल,राजद की बीमा भारती, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के चंद्रदीप सिंह,भारतीय सार्थक पार्टी के राजीव कुमार,आजाद समाज पार्टी के रवि रौशन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे शंकर सिंह,लालू प्रसाद यादव,अरविंद प्रसाद सिंह,नीलम देवी, सिंघियान निवासी शंकर सिंह, मो शादाब आजम,खगेश कुमार, दीपक कुमार शामिल हैं. इधर, नामांकन के आखिरी दिन नामांकन कार्य का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर संदीप रेयाजी राठौर ने किया. इस दौरान उन्होंने रुपौली में 10 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारियों पर भी चर्चा की. 24 जून को होगी नामांकन पत्रों की जांच रूपौली विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्रों की 24 जून को जांच होगी. 26 जून तक कैंडिडेट अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. मतदान 10 जुलाई व 13 जुलाई को मतगणना होगी. मालूम हो कि रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रही बीमा भारती ने 10 अप्रैल को अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. फोटो. 21 पूर्णिया 40- नामांकन के दौरान मौजूद पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है