हरसिद्धि. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जानकी देवी ने की. बैठक में उपस्थित 19 पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे. वहीं बैठक में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा का मामला छाया रहा. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र समय से नहीं खुलते हैं. समय के पहले बंद हो जाते हैं. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बंदरबांट कर दिया जाता है. इतना ही नहीं मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने बाल विकास परियोजना के अधिकारी रंजीत कुमार को बताया कि आपकी विभाग में कमीशन खोरी बढ़ चुकी हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ हर लाभुक को नहीं मिल रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी को भी जनप्रतिनिधियों ने चेताया कि किसी भी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं चल रहे हैं. दवा रहते हुए भी आम जनता को दवा नहीं दी जा रही है. सरकार की योजना को धरातल पर नहीं उतारकर योजनाओं में लूट खसोट की जा रही है. बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. अभियंता के द्वारा आम जनता के फोन को नहीं उठाया जाता है. आम जनता के पास बहुत सारी समस्या है जिसके समाधान के लिए अभियंता के पास फोन किया जाता है तो वह फोन रिसीव नहीं करते हैं. जिसके कारण आम बिजली उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं. पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा पर भी सवालिया निशान उठ रहा है कि मनरेगा में लूट खसोट मची हुई है. पंचायत समिति की बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी पदाधिकारी की बातों के आदान-प्रदान सभी जनप्रतिनिधि से हुई और समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया. पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, बीपीआरओ आलोक कुमार, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है