15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया ने फेंका सात वर्षीय छात्रा पर गर्म सब्जी, थाना पहुंचा मामला

एचएम ने कहा गर्म सब्जी पर गिर गयी छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

साठी. लौरिया प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत अंतर्गत राजकीय उच्च मध्य विद्यालय रामपरसौना में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के दौरान रसोईया द्वारा वर्ग 2 की छात्रा अनु कुमारी पर गर्म सब्जी फेंकने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संदर्भ में छात्रा अनु कुमारी के पिता अखिलेश चौधरी थाना क्षेत्र के रामपरसौना निवासी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेरी बेटी अनु कुमारी (7) जो की राजकीय उच्च मध्य विद्यालय रामपरसौना में वर्ग 2 में पढ़ती है. शुक्रवार को समय 11 बजे मध्याह्न भोजन के दौरान खाना मांगने विद्यालय में कार्यरत रसोईया गीता देवी के पास गई तो वह आवेश में आकर अनु कुमारी के ऊपर गर्म सब्जी फेंक दी. जिससे उसका शरीर जल गया एवं वह बेहोश होकर गिर गई. जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक बसंत कुशवाहा से की गई तो वह कुछ भी नहीं बोले और विद्यालय से चले गए. घायल अवस्था में परिजनों द्वारा निजी अस्पताल साठी में इलाज कराया गया. वहीं इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वसंत कुशवाहा से दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया कि मामला जानकारी में आया है. परिजन का आरोप बेबुनियाद है. खाना खिलाने के दौरान छात्रा गर्म सब्जी के ऊपर गिर गई. जिसका इलाज करा दिया गया है. वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा थाने में आवेदन दी गई है. जांच के लिए पीएसआई जयशल कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें