सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गांव में सीओ कृष्ण प्रताप सिंह के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी निजी एवं सरकारी जमीनों को पुलिस बलों के सहयोग से शुक्रवार को खाली करवाया गया. सीओ ने बताया कि खाता नंबर-392 व खेसरा नंबर-1650 में एसडीओ कोर्ट के आदेश पर कब्जा की गयी जमीन को खाली करने का नोटिस दिया गया था. पार्टी द्वारा तय सीमा में जमीन खाली नहीं की गयी. थाना व जिला से उपलब्ध करवाए गये पुलिस बलों के सहयोग से अवैध कब्जे को खाली करवाया गया. वहीं, पीड़ित पूनम देवी का कहना था कि वह कई सालों से अपने हक के लिए कानून के शरण में थीं. सीओ कृष्णप्रताप सिंह के सहयोग से लगभग छह साल बाद उनको न्याय मिला है. मौके पर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विक्की कुमार समेत बुद्धदेव पासवान, बिंदेश्वर पासवान व मुकेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है