ठाकुरगंज.पिछले 5 दिनों से प्रखंड में बिजली की आंख मिचौनी से आम जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है. क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है. शुक्रवार को लोगो का गुस्सा फिर भड़का. ठाकुरगंज नगर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में निरंतर अंतराल में बिजली कटौती को लेकर पेट्रोल पंप चौक पर लोगों ने टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया. केटीटीजी सड़क एवं एनएच 327 ई को जामकर दिया. बताते चले पिछले कई दिनों से ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति बंद थी गुरुवार को शुरू हुई तो कुछ इलाके में आपूर्ति की गई कुछ में नहीं , जहां आपूर्ति शुरू हुई वहं भी वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ा. जिससे लोगो के बीच लगातार गुस्सा पनप रहा है जो अब सडको पर दिखने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है