बीएयू. 26वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक का समापन, वैश्विक निर्यातक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय
बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक,आईसीएआर अटारी, पटना डाॅ अंजनी कुमार ने कहा कि बीएयू के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों का कार्य प्रशंसनीय है. भूतपूर्व निदेशक आईसीएआर अटारी, कानपुर डाॅ अंतरा सिंह रोहतास जिला के किसान श्री भिखारी राय, पटना जिला के किसान श्री अमरजीत कुमार सिन्हा तथा नालंदा जिला के प्रगतिशील महिला किसान रिंकू देवी ने भी विचार व्यक्त किया.
26वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक में बीएयू के क्षेत्राधिकार में संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने भाग लिया. वार्षिक उपलब्धि तथा आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया. बैठक समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन सह निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ आर एन सिंह ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, कुलसचिव, नियंत्रक सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं वैज्ञानिकगण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है