15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मां ललिता प्ले स्कूल के प्राचार्य को जान से मारने की धमकी

प्राचार्य धर्मेंद्र सिन्हा ने चंद्रमंडीह थाने में आवेदन देकर फोन करनेवाले पर की कार्रवाई की मांग

चकाई.

मां ललिता प्ले स्कूल चकाई के प्राचार्य धर्मेंद्र सिन्हा को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान मारने की धमकी दी व गाली-गलौज किया. वहीं प्राचार्य द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत चंद्रमंडीह थाने में दर्ज करायी गयी. इसमें बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने एक दिन पूर्व उन्हें फोन नंबर 7814131744 से फोन कर गंदी गलियां दी व जान से मारने की धमकी दी. फोनकर्ता ने कहा कि बड़ा सामाजिक कार्यकर्ता बना फिरता है. तुम्हे कोई नही बचाएगा. वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने आवेदन लेकर प्राचार्य को जांच कर फोनकर्ता पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

शराब के साथ दो तस्कर किये गये गिरफ्तार

जमुई.

उत्पाद पुलिस द्वारा पाठकचक गांव से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गिरफ्तार तस्कर पाठकचक गांव निवासी अरुण यादव व सकेंद्र मोदी है. बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को पाठकचक गांव में शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ अरुण यादव व सकेंद्र मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक को किया घायल

जमुई.

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में बीते गुरुवार की देर रात जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमलाकर एक युवक को घायल कर दिया. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल कर्रा गांव निवासी बहादुर यादव का पुत्र उमेश यादव है. घायल के परिजन द्वारा बताया गया कि मेरे पड़ोसी कांग्रेस यादव द्वारा उमेश यादव की निजी जमीन पर मवेशी बांधने के लिए कील गाड़ा जा रहा था. इसका विरोध उमेश यादव द्वारा किया गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इसी दौरान कांग्रेस यादव, घनश्याम यादव, भीखन यादव सहित अन्य लोग उमेश यादव को लाठी-डंडा से पीटने लगे. इसी दौरान कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उमेश यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल के परिजन द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें