लखीसराय. जिले में धान के फसल के लिए किसानों के द्वारा धान का बिचड़ा गिरना शुरू कर दिया गया है. किसानों के द्वारा वर्तमान में हाइब्रिड धान का बिचड़ा गिराना शुरू किया गया. वर्षा नहीं होने के कारण किसान अपने बोरिंग से खेत में पानी जमा कर बिचड़ा गिरा रहे हैं. पिछले एक माह से बारिश नहीं होने के कारण किसानों के द्वारा धान का बिछड़ नहीं गिराया जा रहा था, लेकिन जब किसान समय निकालते हुए देखा तो वह अपनी बोरिंग या पानी खरीद कर खेतों में पानी जमा कर बिछड़ा गिरना शुरू किया है. इधर, डीएओ राजीव कुमार ने बताया कि धान का बिचड़े आद्रा नक्षत्र से ही गिराया जाता है, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने के कारण धान का बिचड़ा देर से गिराया जा रहा है. कृषि विभाग के द्वारा भी किसान को अनुदान की राशि पर धान का बिचड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है