21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाइगुड़ी का अपह्त युवक मलकौनिया से सकुशल बरामद

पश्चिमी बंगाल के जलपाइगुड़ी के अपह्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया. उसकी बरामदगी मुफस्सिल थाने के मलकौनिया सुरहां गांव से हुई है. अपहर्ताओं ने उसके एक कमरे में बंद कर रखा था. उसके परिजनों ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी.

मोतिहारी. पश्चिमी बंगाल के जलपाइगुड़ी के अपह्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया. उसकी बरामदगी मुफस्सिल थाने के मलकौनिया सुरहां गांव से हुई है. अपहर्ताओं ने उसके एक कमरे में बंद कर रखा था. उसके परिजनों ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अपह्त युवक को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.जबकि एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपहर्ताओं में छतौनी के भवानीपुर जिरात मोहल्ले के विजय पटेल का पुत्र विवेक कुमार व खोदानगर मोहल्ले के मो आजम का पुत्र मो साकीर है. पश्चिमी बंगाल के जुलपाइगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मोतिहारी पहुंच दोनों अपहर्ताओं को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार, पश्चिमी बंगाल जलपाईगुड़ी के कोतलवाली थाना अंतर्गत बोडागज तुरूकाघाट बारोपटिया निवासी सेलन कुमार वर्मण के पुत्र रिपम कुमार वर्मण उर्फ विक्रम दास को काम दिलाने के नाम पर बदमाशों ने मोतिहारी बुलाया. वह पश्चिमी बंगाल से 19 जून को मोतिहारी के लिए ट्रेन से चला. 20 जून को बापूधाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. वहां से बदमाश उसे स्कूटी पर बैठा मलकौनिया सुरहां ले गये. वहां ले जाकर उसे एक कमरे में बंद कर लिया. हथौड़ी व लाठी-डंडा से उसकी पिटाई करते हुए उसी के मोबाइल से वीडियो बनाया. उस वीडियो को रिपम के परिजनों के व्हाट्सएप पर भेज कर पांच लाख की फिरौती मांगी. यह भी कहां कि अगर फिरौती का पैसा नहीं मिला तो रिपम की लाश भी नहीं मिलेगी. घटना के बाद रिपम के पिता सेलन कुमार वर्मण ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. जुलपाइगुड़ी के एसपी ने मोतिहारी एसपी को उक्त वीडियो भेजा,जिसके बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रिपम की सकुशल बरामदगी का जिम्मा टेक्निकल सेल को दिया.टेक्नीकल सेल की टीम ने मुफस्सिल के सहयोग से टावर लोकेशन के आधार पर मलकौनिया-सुरहां के पास एक घर में छापेमारी कर अपह्त युवक को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान एक अपहर्ता छत से छलांग लगा दिया, जिससे उसका एक हाथ टुट गया. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों अपहर्ताओं को पश्चिम बंगाल की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार के साथ टेक्निकल सेल के दारोगा मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें