21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि व किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता: मंत्री

शुक्रवार को कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने स्थानीय आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में ''''राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण योजना (2024-25) अंतर्गत ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया.इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य की कृषि एवं किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता है.

सीवान.शुक्रवार को कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने स्थानीय आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में ””””राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण योजना (2024-25) अंतर्गत ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया.इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य की कृषि एवं किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा आधुनिक तरीके से तथा जलवायु के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. कृषि यंत्रों एवं उपकरणों पर अनुदान के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अधीन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य योजनान्तर्गत कुल 82 करोड़ 25 लाख तथा केंद्र प्रायोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजनान्तर्गत 104 करोड़ 16 लाख की योजना स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की आवश्यकता के अनुरूप उनके लिए उपयोगी कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार चाय की खेती को बढ़ावा देने हेतु यंत्रों / उपकरणों पर अनुदान की व्यवस्था की है. खेतों में फसल अवशेष को जलाने से रोकने हेतु कृषि यांत्रिकरण योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर इत्यादि यंत्रों पर विशेष बल दिया जा रहा है साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण यंत्रों जैसे कल्टीवेटर, पैडी ट्रांसप्लान्टर एवं मखाना पपिंग मशीन आदि पर भी अनुदान दिया जा रहा है. बिहार सरकार का सकारात्मक प्रयास है कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित, महादलित समुदाय के किसान जिनकी माली हालत अच्छी नहीं होती है. उन्हें इन यंत्रों/उपकरणों से अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सके. बिहार सरकार की दुरगामी सोच है कि कृषि यांत्रिकरण योजना में लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता लायी जाये तथा बिचौलियों की भूमिका को समाप्त की जाये. इसी उद्देश्य से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन का निर्णय लिया गया है. बिहार के सभी जिलों में इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत 26 जून से 5 जुलाई तक सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय यांत्रिकरण मेला का आयोजन एवं 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्य स्तरीय यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार) का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं कृषि विभाग के सचिव ने भी संबोधित किया. कृषि मंत्री ने कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के लाभुकों के बीच मोटे अनाजों के बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं पौधा संरक्षण संभाग में चलनेवाली खेती-बारी कृषि क्लीनिक हेतु कार्यादेश का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल विजया लक्ष्मी कुशवाहा, विधायक देवेश कान्त सिंह, कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ,रमेश सिंह कुशवाहा,आइएस ट्रेनी सुश्री नेहा कुमारीसंतोष कुमार उत्तम, संयुक्त निदेशक उपेन्द्र कुमार सिंह अपर समाहर्ता , सुजीत कुमार भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें