20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान का बीज लेने के लिए 19295 किसानों ने किया आवेदन, मिला मात्र 5275 को

जिले में कुल 95484.97 हेक्टेयर में इस साल धान की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है. अभी तक तकरीबन 65 फीसदी धान का बिचड़ा भी डाला जा चुका है

बक्सर. जिले में कुल 95484.97 हेक्टेयर में इस साल धान की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है. अभी तक तकरीबन 65 फीसदी धान का बिचड़ा भी डाला जा चुका है. जिले में धान का बीच लेने के लिए कुल 19295 किसानों ने आवेदन किया है. मगर अभी तक कुल तकरीबन छह हजार किसानों का धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. शेष किसानों के बीच धान का बीज बांटा जा रहा है. कृषि विभाग ने कुल 3815.40 क्विंटल धान के बीज का डिमांड किया है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड में 2333 किसानों के बीच कुल 406 क्विंटल धान का बीज बांटना है. इसी प्रकार बक्सर प्रखंड में 1397 किसानों ने बीज के लिये आवेदन किया है. लिहाजा कुल 271.45 क्विंटल धान की बीज की जरूरत है. जबकि चक्की में 474 किसानों के लिये कुल 35.2 क्विंटल धान की बीज बांटना है. वही चाैसा प्रखंड में 1899 किसानों के बीच कुल 506.92 क्विंटल, चौंगाईं प्रखंड में 1197 किसानों ने कुल 185.49 क्विंटल धान की बीज के लिये आवेदन किया है. डुमरांव में 2528 किसानों ने कुल 399.12 क्विंटल, इटाढ़ी प्रखंड में 2645 किसानों 520.42 क्विंटल बीज के लिये आवेदन किया है. जबकि केसठ प्रखंड में कुल 408 किसानों ने आवेदन किया है. जिसके लिये कुल 102.41 क्विंटल धान की बीज की जरूरत है. नावानगर प्रखंड में 1809 किसानों ने धान की बीज के लिये आवेदन की है. जिसके लिये कुल 568.23 क्विंटल धान की बीज की जरूरत है. वही राजपुर प्रखंड में कुल 2655 किसानों के लिये 646.85 क्विंटल धान की आवश्यकता है. सिमरी प्रखंड में 1950 किसानों के लिए 175.31 क्विंटल धान की बीज की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें