लखीसराय. कृषि विभाग के द्वारा मोटा अनाज के उत्पादन पर जमकर फोकस किया जा रहा है. मोटा अनाज उत्पादन के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को मोटा अनाज उत्पादन के लिए कृषि विभाग सदर प्रखंड के द्वारा किसानों के बीच मोटा अनाज का बीज वितरण किया गया है. कृषि समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि किसानों से राशि लेकर उन्हें शुक्रवार को बाजार एवं ज्वार का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसानों के खाता पर सौ प्रतिशत बीज का मूल्य दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोटा अनाज के पैदावार के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए मोटा अनाज के बुआई के बाद कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा उसका सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद किसानों के खाता पर दो हजार रुपये दिया जायेगा. मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में चल रहे किसान चौपाल में भी किसानों को मोटा अनाज उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार के द्वारा सौ प्रतिशत के अनुदान की राशि पर भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि मोटा अनाज पैदावार के लिए किसानों को अन्य सुविधा भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है