16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने किया योगाभ्यास

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने किया योगाभ्यास

भागलपुर . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश के चिकित्सकों ने योगाभ्यास किया. सचिव डॉ शुभांकर कुमार सिंह ने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है. योग शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ स्वप्निल चंद्र, डॉ एसबी शरण, डॉ बसंत, डॉ सनातन, डॉ प्रमोद, डॉ दिवाकर, डॉ नीरज, डॉ नीलेश, डॉ सुरजीत चौधरी, डॉ शुभम दत्ता, डॉ पंकज, डॉ संजय, डॉ नवीन आदि मौजूद थे. —– योग व आयुर्वेद एक दूसरे का पूरक भागलपुर . देसी दवाखाना के सौजन्य से स्थानीय गंगा धाम मंदरोजा के सभागार में 10वें विश्व योग दिवस पर योग पर व्याख्यान सह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. विषय प्रवेश करते डॉ जयंत जलद ने कहा कि योग, व्यायाम, आसान, ध्यान, श्वास, तकनीक प्राणायाम को जोड़ता है. मुंबई से आये मुख्य वक्ता पुष्कर राज ने कहा कि योग खुद को आत्मा के माध्यम से परमात्मा से जोड़ना है. योग गुरु शिव को जानना है. वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने योग व आयुर्वेद को एक दूसरे का पूरक बताया. —- आयुर्वेद महाविद्यालय में मना योग दिवस भागलपुर . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व अस्पताल चम्पानगर में प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में योग शिविल लगा. शिविर में महाविद्यालय के कर्मी, स्थानीय निवासियों, पान महासंघ, मारवाड़ी युवा संघ, आर्यसमाज के सदस्यों ने भाग लिया. योगाभ्यास में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूबी हेंब्रम, डॉ प्रभा कुमारी, डॉ कृष्णा सिंह, बनवारी दैलानिया, ज्ञानू गुप्ता, अश्विनी खटोल, अजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने भागीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें