15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से नहीं जुड़े हैं भागलपुर में 54635 और बांका में 264 मजदूरों के जॉब कार्ड

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को भागलपुर प्रमंडल के दोनों जिले भागलपुर व बांका के विकास कार्यों की समीक्षा की. मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में तेजी लाने व अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को भागलपुर प्रमंडल के दोनों जिले भागलपुर व बांका के विकास कार्यों की समीक्षा की. मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में तेजी लाने व अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि मनरेगा अंतर्गत सक्रिय लाभार्थियों की संख्या भागलपुर जिला में 204814 और बांका में 176308 है. भागलपुर जिले में 150179 व बांका जिले में 176044 आधार से जुड़े जॉब कार्डधारी हैं. यानी भागलपुर में 54635 और बांका में 264 मजदूरों का जॉब कार्ड आधार से नहीं जुड़ा है. आधार आधारित भुगतान का प्रतिशत भागलपुर जिले में 88.39 प्रतिशत और बांका जिले में 86.43 प्रतिशत है. आयुक्त ने जॉबकार्ड सत्यापन और आधार आधारित भुगतान शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. विकास की अगली समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी बुलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार के अलावा दोनों जिले के डीडीसी मौजूद थे.

——————–

भागलपुर में 358 व बांका में 718 आवास निर्माण शुरू नहीं

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले में कुल स्वीकृत 86510 आवासों में से 85314 आवास पूर्ण हो चुके हैं. बांका जिले में 117940 में से 116221 आवास पूर्ण हो चुके हैं. स्वीकृत आवासों में से भागलपुर में 358 व बांका में 718 योजनाओं में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जुलाई-अगस्त, 2024 से पहले सभी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा में पाया गया कि 2022-23 तक भागलपुर जिले में 144 के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 106 है, जबकि बांका जिले में 123 लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 107 है. इसी प्रकार 2023-24 के लिए भागलपुर जिले में 94 के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 40 है, जबकि बांका में 59 लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 39 है. इसमें अपूर्ण योजनाओं को अगस्त, 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

पंचायत सरकार भवन की जमीन चिह्नित करने का काम भी पूरा नहीं

पंचायत सरकार भवन की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले में 238 के लक्ष्य के विरुद्ध स्थल चयन की संख्या 200 है, जबकि बांका जिले में 182 लक्ष्य के विरुद्ध 138 है. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को शीघ्र पूर्ण करने और जहां जमीन उपलब्ध हो वहां निर्माण कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले में प्राप्त 406 आवेदनों में से सभी को स्वीकृत किया गया है, जबकि बांका में प्राप्त 872 आवेदनों में से 631 को स्वीकृत किया गया है. प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर जिले में 17276 लाभुकों में से 36 प्रतिशत को प्रथम किस्त और दो प्रतिशत को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. बांका जिले में 10585 लाभुकों में से 46.61 प्रतिशत को प्रथम किस्त और 15.15 प्रतिशत को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों योजनाओं का भुगतान सीधे विभाग स्तर से किया जाता है. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भागलपुर जिले में कुल 9877 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6686 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. बांका जिले में कुल 8258 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7537 आवेदन स्वीकृत किये गये. बिहार निःशक्तता पेंशन में भागलपुर जिले में कुल 9582 आवेदन में से 6982 आवेदन और बांका जिले में कुल 4541 आवेदन में से 4077 आवेदन स्वीकृत किये गये. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में भागलपुर में 11838 आवेदन में से 11175 आवेदन स्वीकृत हुए, इनमें से 7094 लाभुकों को प्रथम किस्त व 1587 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. इसी प्रकार बांका जिले में कुल 2397 आवेदन में से 2299 आवेदन स्वीकृत किये गये. इनमें से 404 लाभुकों को प्रथम किस्त व 29 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें