प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. भागलपुर जिला में ऑनलाइन दाखिल-खारिज में कुल प्राप्त आवेदनों में 95.69 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन हो चुका है. 4.31 प्रतिशत आवेदन लंबित हैं. बांका जिला में कुल प्राप्त आवेदनों में 98.90 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. 1.10 प्रतिशत आवेदन लंबित हैं. भागलपुर जिले में 21 दिनों से अधिक समय से
लंबित आवेदनों व 63 दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदनों में जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव व सुलतानगंज में क्रमशः 2018, 1159, 914 व 855 मामले हैं, जो अन्य अंचलों से अधिक हैं. भागलपुर में परिमार्जन के 99.62 प्रतिशत व बांका में 99.85 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. परिर्माजन के आवेदनों में भागलपुर जिला में सबसे अधिक लंबित आवेदन जगदीशपुर, बिहपुर, नवगछिया, इस्माइलपुर व खरीक अंचल में है, जहां क्रमशः 308, 70, 39, 32 व 32 आवेदन लंबित हैं. बांका जिले में बेलहर, शंभूगंज व फुल्लीडूमर में क्रमश: 92, 36 व 32 आवेदन लंबित हैं. भागलपुर जिले में एलपीसी के 99.41 प्रतिशत और बांका में 99.86 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. समीक्षा में पाया गया कि जमाबंदी सत्यापन में भागलपुर जिला अंतर्गत कुल 24165 जमाबंदियों में से 1306 जमाबंदियों का सत्यापन किया गया है. बांका में कुल 16518 जमाबंदियों में से 4972 जमाबंदियों का सत्यापन किया गया है. सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता को इसका शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है