नरपतगंज. नेपाल के तराई क्षेत्र व नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से सुरसर नदी व खरहा धार उफना गयी है, इससे प्रखंड के उत्तरी भाग के अमरोरी, मोतीटप्पू, तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर आदि गांव में नदी का पानी प्रवेश कर चुका है. पानी प्रवेश कर जाने से लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं. इन क्षेत्रों से बहने वाली सुरसर नदी, खरहा धार में पानी लबालब भरा है. जबकि कुछ जगहों पर ग्रामीण सड़कों के ऊपर से एक से डेढ़ फीट पानी बह रही है. वहीं मानिकपुर, अमरोरी, पथराहा, तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर आदि जगहो पर फसल लगे खेतों में पानी भर चुका है. यहां घर व आंगन में पानी घुसने लगा है. इधर, नदियों में उफान से फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधे दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुस गया है. पानी में बढ़ोतरी हुई तो मानिकपुर, अमरोरी, तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर, डुमरिया, पथराहा आदि गांव पूरी तरह पानी की चपेट में होगा. इधर खरहा धार व सुरसर नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है. अमरोरी, लक्ष्मीपुर में बाढ़ का नजारा दिखने लगा है. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि पानी के वृद्धि को लेकर क्षेत्र में नजर रखा जा रहा है. राजस्व कर्मचारी के द्वारा रिपोर्ट बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है