23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 50-50 बेड के दो यूनिट ओल्ड एज होम का होगा संचालन

शहर में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन जल्द ही वृद्धाश्रम का संचालन शुरू करने की तैयारी में है.

मोतिहारी. शहर में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन जल्द ही वृद्धाश्रम का संचालन शुरू करने की तैयारी में है. विभाग से एक सौ बेड के वृद्धाश्रम संचालित के आदेश के बाद निगम प्रशासन भवन की तलाश शुरू कर दी है. इनमें 50-50 बेड वाले दो यूनिट का वृद्धाश्रम संचालित करने पर सहमति बनी है. इसको ले निगम क्षेत्र के वार्ड 43 में पंचायत सरकार भवन का चयन वृद्धाश्रम के लिए किया गया है. फिलहाल पंचायत सरकार भवन को डेवलप कर 50 बेड के एक यूनिट का वृद्धाश्रम संचालित होंगे. जिसमें वृद्धों को मुफ्त में आवासन व भोजन की व्यवस्था रहेगी. वहीं 50 लोगों की क्षमता के अनुरूप शौचालय व स्नानागार का भी निर्माण होगा. जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन के जीर्णोद्धार पर करीब 12 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है. नगर विकास एवं आवास विभाग से आदेश के बाद सागर पंचायत सरकार भवन का जीर्णोद्धार का कार्य शुरु हुआ है. दशक बाद पूरा होगा ओल्ड एज होम का सपना शहर में ओल्ड एज होम की जरूरत पहले से महसूस की जा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर परिषद मोतिहारी को पिछले एक दशक पूर्व भी राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग को राशि वापस हो गयी. एक या दो बार नहीं बल्कि कई वित्तीय वर्ष में विभाग ने वृद्धाश्रम के लिए राशि मुहैया कराया, लेकिन जमीन के अभाव में ओल्ड एज होम का निर्माण नहीं हो सका. इस बार विभाग से जारी गाइड लाइन में प्राइवेट भवन को किराये पर लेकर ओल्ड एज होम का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में तो अब सरकारी भवन भी मिल गयी है, इससे वर्षो पुराना ओल्ड एज होम का सपना साकार होने वाला है. बुजुर्गों को घर जैसा मिलेगा माहौल शहरी निकायों में उपेक्षित बुजुर्ग का जीवन-यापन बेहतर हो सके. इसको ध्यान में रखकर वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है. वृद्धजन आश्रय स्थल में वैसे बुजुर्गों को सहारा प्रदान किया जायेगा जिसकी उम्र 60 से अधिक होगी और जिनका कोई आसरा न होगा. वैसी परिस्थिति में विभागीय स्तर पर आवेदकों के आवश्यक जांच के बाद वृद्धाश्रम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन समेत मूलभूत सुविधाएं मिलेगी. आश्रय स्थल में उपेक्षित बुजुर्गों को घर जैसा माहौल मिलेगा. वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को आवासीय, चिकित्सीय देखभाल तथा मनोरंजन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. खाने पीने और इलाज की पूरी सुविधाएं मिलेगी. वृद्धाश्रम में अंदर सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. कहते हैं अधिकारी विभाग से 100 बेड क्षमता के वृद्धाश्रम के संचालन को मंजूरी मिली है. फिलहाल जो भवन उपलब्ध है, उसकी क्षमता को देखते हुए 50 बेड के ओल्ड एज होम का संचालन आरंभ करने को ले कार्य चालू किया गया है. पंचायत सरकार भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बेड व अन्य सामग्री क्रय के लिए निविदा निकाली गयी है. जल्द ही दूसरा भवन का चयन कर शेष 50 बेड का वृद्धाश्रम शुरू करने का प्रयास होगा. सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें