राजनगर. विश्व योग दिवस पर संदीप विश्वविद्यालय सिजौल में योग शिविर का आयोजन किया गया. सुबह वर्षा के कारण योगासन बीएड कॉलेज के बरामदा पर किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं भाग लिया. संदीप विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम के संयोजक डाॅ अभिषेक ठाकुर, अध्यक्ष छात्र कल्याण द्वारा किया गया. संयोजक डा. अभिषेक ठाकुर ने कहा कि करें योग रहे निरोग. योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं. स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है. अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. नौशेरवान रौनक ने कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करें. लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया. अवसर पर नित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजुकेशन के संकायाध्यक्ष डा. ज्योतिन्द्र पाठक ने कहा कि योग से शरीर, मन और बुद्धि स्वस्थ रखा जाता है. योग जीवन का आधार स्तंभ है. वहीं श्रीराम पोलिटेक्निक के प्राचार्य चन्द्र प्रकाश ने भी लोगों से योग करने की अपील की. अवसर पर डा. शंभु डा. पूजा, पंकज चौधरी, धर्मेश ठाकुर, दिलीप झा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है