21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह स्थानीय गांधी मैदान में सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया.

चकिया.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह स्थानीय गांधी मैदान में सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. पतंजलि योग पीठ एवं श्री हनुमत सेवा समागम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत समेत विश्व के कई देश आज हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. योग केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसके पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री ने मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री को अंग वस्त्र से सम्मानित किया .इस अवसर पर योग शिक्षक रामनारायण जी के सानिध्य में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न तरीकों के योग का अभ्यास किया. मौके पर जिनिश लाल,बुलू सिंह, शंभू तुलस्यान, कृष्णा शर्मा, जगदीश कानोड़िया, नवीन बजाज,दीपक शर्मा,प्रभु प्रसाद, गोविंद प्रसाद, सुनिल सिंह,मोहन भार्गव, प्रवीण सम्राट, रामाधार सिंह,किरण बाबा सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.

केसरिया. योग दिवस के अवसर पर आर्य समाज व महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गोपाल जी पैलेस परिसर में योग व प्राणायाम शिविर आयोजित की गई. योग शिक्षक रवि जायसवाल व स्वामी लगनदेव जी महाराज ने निरोग रहने के लिए कई तरह के प्राणायाम व योगाभ्यास कराया. संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि योग करने से शरीर निरोग रहता है.मौके पर लगनदेव महराज, राजकुमार प्रसाद, उमेश प्रसाद, केशव प्रसाद जायसवाल, प्रमोद चौधरी, सुबोध चौधरी, रविन्द्र सिंह वेरूवार, भाग्यनरायण सिंह, संजय कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, शिवनाथ पासवान, अरुण कुमार, संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे.

योग हमें जीने की कला सिखाती हैं : कार्यवाहक कमांडेंट

पीपराकोठी. स्थानीय एसएसबी कैम्प पीपराकोठी 71वीं बटालियन के द्वारा दिनेश कुमार ममोत्रा कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देशन में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों जवानों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पिपराकोठी खेल मैदान में योगाभ्यास किया गया. इस अवसर पर श्री ममोत्रा ने बताया कि योग कर के हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं साथ ही एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं. मौके पर दिनेश ममोत्रा, विश्वजीत तिवारी उप कमांडेंट, भाग सिंह सहा. कमांडेंट, निरीक्षक किशन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रजनीश कुमार, सुकांता सिन्हा, हरदेव सिंह, संदीप कुमार, योग गुरु मुख्य आरक्षी अंगद सिंह और बड़ी संख्या में जवान और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें