कुशेश्वरस्थान. इलाके में अहले सुबह तेज आंधी-बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं इस बारिश ने खरीफ फसल की खेती करने वाले किसानों के लिए संजीवनी से कम नहीं. बारिश होने से किसान धान का बिचड़ा गिराने का काम शुरू कर दिया है. लगातार तीखी धूप के साथ उमस भरी गर्मी से खेतों की सारी नमी खत्म हो चुकी थी. बारिश से खेतों नमी आते ही किसाने बिचड़े गिराने में जुट गये हैं. इधर तेज आंधी बारिश से क्षेत्र में सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. बारिश आने के संग सुबह चार बजे गुल हुुई बिजली दिन के बारह बजे आयी. आने के आधी घंटे बाद से आंख-मिचौली का खेल चार बजे तक बना रहा. दूसरी ओर निर्माणाधीन सतीघाट-राजघाट सड़क पर पहली बारिश में ही लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है