बिरौल. मानसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत की खामियों को उजागर कर दिया है. सुपौल बाजार में जगह-जगह जलजमाव होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद कई इलाकों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी भर गया है. इससे सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इस सड़क से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने से दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. बाजार में दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी जमा रहने के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं. नगर पंचायत की ओर से जल निकासी के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है