14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार के नौकरशाहों व पुलिस अधिकारियों को फटकार लगायी थी

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार के नौकरशाहों व पुलिस अधिकारियों को फटकार लगायी थी. अब शुक्रवार को राज्य सचिवालय ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चार सदस्यों की एक कमेटी बनायी गयी है. समिति में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, वित्त सचिव मनोज पंत, एडीजी (कानून व्यवस्था) मनोज वर्मा और आइपीएस अधिकारी प्रभात मिश्रा शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात की रिपोर्ट मांगी है कि किस इलाके में कितनी सरकारी जमीनें हैं और उनकी स्थिति क्या है. अगर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, तो राज्य सचिवालय ने उसे तत्काल कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी परियोजनाओं के लिए आवंटित जमीन भी जगह-जगह खाली पड़ी है. कुछ महीने पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई जिलाें में आयोजित प्रशासनिक बैठकों में भूमि व भूमि सुधार विभाग के काम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. राज्य प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, जिलेवार रिपोर्ट हाल ही में मुख्यमंत्री को सौंपी गयी है. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी के अनुसार, जिलों में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों को लागू नहीं किया गया है. विभाग की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है, जिससे सीएम नाराज हैं. इसी मुद्दे पर अब राज्य सचिवालय एक्शन मोड में है और अब एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें