महनार. महनार प्रखंड की लावापुर महनार पंचायत के उप मुखिया पद पर अनीता देवी निर्वाचित घोषित की गयी है. महनार प्रखंड के लावापुर महनार पंचायत के उप मुखिया के निर्वाचन के लिए वार्ड सदस्य व मुखिया की बैठक महनार प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी. एसडीओ नीरज कुमार के पर्यवेक्षण में निर्वाची पदाधिकारी महनार बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने उप मुखिया का निर्वाचन कार्य संपन्न कराया. इसमें अनीता देवी को उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि लावापुर महनार पंचायत के उप मुखिया के निर्वाचन के लिए पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में से 13 वार्ड सदस्य एवं मुखिया उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए अनीता देवी एवं गोपाल राय ने नामांकन किया था. वार्ड सदस्यों ने मतदान कर उप मुखिया का चुनाव किया. अनीता देवी के पक्ष में आठ एवं गोपाल राय के पक्ष में पांच वोट पड़े. इस प्रकार अनीता देवी को उप मुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. बैठक में पंचायत के मुखिया अखिलेश राय, निवर्तमान उपमुखिया बेदमिया देवी के साथ वार्ड सदस्य मोहन दास, शिवचन्द्र राय उर्फ बिन्नी राय, बीरबल साह, अवध किशोर साह, ज्ञानती देवी, कुमारी खुशबू, अनिता देवी, मालती देवी, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है