24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरोग व खुशहाल जीवन के लिए योग करने का लिया संकल्प

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने निरोग व खुशहाल जीवन के लिए योग करने का संकल्प लिया .

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने निरोग व खुशहाल जीवन के लिए योग करने का संकल्प लिया . पटना एम्स में आयोजित समारोह में निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि बगैर किसी मेडिसिन और इंजेक्शन के ही केवल योग की क्रियाओं को अपना कर स्वस्थ रहा जा सकता है. नियमित योगाभ्यास से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. रोजाना एक घंटा योग करने से कई बीमारियां हो ही नहीं सकती. योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एम्स पटना ने इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग के महत्व पर जोर दिया गया. इसके अलावा कई गण्यमान्य लोगों ने योग के बारे में विचार व्यक्त किया.इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं सीइओ प्रो. (डॉ) जी.के. पाल, प्रो. (डॉ) संजय पांडे , प्रो. (डॉ) पूनम प्रसाद भदानी उपस्थित थे. वहीं एम्स में एक से 15 जून तक योग पखवारा मनाया गया. हेल्थ इंस्टीट्यूट में शिक्षकों व छात्रों ने सीखा योग : बेऊर स्थित स्वास्थ्य शिक्षा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में एक दिवसीय योग-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पतंजलि योग पीठ के आचार्यों ने संस्थान के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को प्राणायाम और योगासनों का प्रशिक्षण दिया. योग-कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने योग की महिमा की चर्चा की तथा प्रत्येक व्यक्ति को योग से जुड़ने का आग्रह किया. संस्थान के निदेशक-प्रमुख डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि योग और प्राणायाम से व्यक्ति तन-मन से बलशाली हो जाता है. वहीं अगमकुआं स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान व राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से आयोजित योग शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक डॉ रोहित कुमार रावते व निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने किया. नालंदा मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सकों व विद्यार्थियों ने योग किया. उद्घाटन प्राचार्या डॉ प्रो उषा कुमारी किया. एजुकेशन यूनिट के संयोजक डॉ अमिता सिन्हा के सहयोग से प्रशिक्षक दीक्षा व अंजली ने योग कराया. बीआरसी में सैन्य अधिकारी और जवानों ने किया योग दानापुर. बिहार रेजिमेंट सेंटर के पीटी ग्राउंड में याेग शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ सैनिक अस्पताल के सीओ कर्नल रविकांत नारायण ने किया. मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, ले कर्नल वीपी राव, ले कर्नल अभिषेक कुमार व सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान व उनके परिजनन मौजूद थे. शिविर में एक हजार सैन्य अधिकारी, जेसीओ, अग्निवीर व सैन्य अधिकारियों के परिवार की महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. वहीं छावनी परिषद की ओर से पोस्ट ऑफिस मैदान में योग शिविर में परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार, परिषद के नामित सदस्य आशा देवी, प्रधान लिपिक फिरोज, कन्हैयालाल व कर्मी पप्पू कुमार, नसीम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें