12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अधिकारियों ने किया विभिन्न आसनों का अभ्यास, कार्यक्रम में कर्मी व उनके परिजन और स्टूडेंट्स हुए शामिल

बोकारो. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बोकारो क्लब परिसर में बीएसएल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अधिकारियों व योग गुरु ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (एचआर व अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय सहित वरीय अधिशासी, कर्मी व उनका परिवार जनों के साथ बीएसएल स्कूल के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे. योग गुरु के तौर पर कार्यक्रम में योग केंद्र सेक्टर-4 बोकारो के कृष्ण बंधु मिश्रा उपस्थित थे. योग गुरु श्री मिश्रा ने प्रतिभागियों को योग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विभिन्न प्रकार के प्रयोगात्मक आसन व प्राणायाम का प्रदर्शन किया. उपस्थित समूह ने योग गुरु के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य कार्यक्रम के अलावा कोलियरीज डिविज़न व बीएसएल. के अंतर्गत आने वाले झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मियों सहित उनके परिवार जनों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें