प्रतिनिधि, जमुआ
झालसा रांची व डालसा गिरिडीह के निर्देश और जिला व सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के आदेशानुसार जमुआ प्रखंड अंतर्गत लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का का आयोजन किया गया. मौके पर पीएलवी सुबोध कुमार ने कहा कि तंबाकू के सेवन का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वगैरह के जरिए दुनिया भर में युवा तेजी से तंबाकू प्रोडक्ट्स के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं. यह उनके स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा है. धूम्रपान करने से मेंटल हेल्थ पर भी दुष्प्रभाव हो सकता है. पीएलवी हीरा देवी ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना-2015 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर बंटी कुमार साव, कृष्णा कुमार साव, रुद्रा कुमार, आशीष कुमार, सूरज कुमार, उत्तम कुमार, कुंदन कुमार, उदय कुमार, राजन कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है