15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू में जल्द होगी लोकपाल की नियुक्ति, 10 तक करें आवेदन

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान जल्द करने को विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी.

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान जल्द करने को विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी. सिंडिकेट की बैठक में लोकपाल नियुक्ति के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है. केयू प्रशासन के द्वारा लोकपाल नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवाराें से आवेदन प्राप्त करने की पहल शुरू कर दी गयी है. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन 10 जुलाई तक भेजना है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध है. जुलाई माह तक लोकपाल नियुक्त किए जाने की केयू सूत्राें की ओर से संभावना जतायी गयी है.

……………………..

यूजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 25 से भरें

चाईबासा : सीबीसीएस सिस्टम के तहत यूजी के पुराने व नये सिलेबस के सेकेंड सेमेस्टर व ओल्ड सिलेबस के तहत फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि केयू के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को जारी की है. यह परीक्षा फॉर्म संबंधित कोर्स के विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर 25 जून से 10 जुलाई तक भर सकेंगे. इस अवधि में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने वाले विद्यार्थियों को लेट फाइन 200 रुपये देकर दोबारा 11 जुलाई से 20 जुलाई तक फॉर्म भरने का अवसर दिया जाएगा. विशेष जानकारी कॉलेज व केयू की वेबसाइट www.lokhanuniversity.ac.in अथवा www.kuuniv.in पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें