घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी गांव स्थित आदिवासी बहुल नूतनडीह और कोलडीह टोला में पेयजल का गंभीर संकट है. दोनों टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 4-4 हजार लीटर क्षमता की सौर ऊर्जा संचालित दो जलमीनार बनायी है. नूतनडीह में लंबे समय से जलमीनार खराब पड़ी है. कोलडीह टोला में अनियमित पेयजल आपूर्ति से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों की सूचना पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू शुक्रवार को कोलडीह टोला पहुंचीं. वहां, पानी लेने के लिए तेज धूप में महिलाएं बर्तन लेकर कतार में खडी थीं. महिलाओं ने जिला परिषद सदस्य को बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. सभी को पानी नहीं मिलता है. कभी-कभी आपस में पानी के लिए बकझक हो जाती है. इससे गांव का माहौल बिगड़ता है. सब काम छोड़कर पानी के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता है. यह स्थिति बीते छह माह से अधिक समय से है. महिलाओं ने जिला परिषद सदस्य से पेयजल संकट के निदान की गुहार लगायी. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मशीन में कुछ फॉल्ट होने से पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. विभाग से बात कर अविलंब पेयजल समस्या का निदान करायेंगी. ग्रामीणों ने जल्द समाधान कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है