14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नहाने गयी बच्ची डूबी, परिजनों में मचा कोहराम

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबला घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान 8 वर्षीय बच्ची डूब गयी.

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबला घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान 8 वर्षीय बच्ची डूब गयी. जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चायटोला मोकबीरा निवासी बजरंगी महतो की पुत्री सीता कुमारी है. जिसकी खोज गोताखोरों ने शुरू कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची अपनी कुछ सहेलियों के साथ घर से कुछ ही दूर स्थित करबला घाट पर शुक्रवार की शाम 4 बजे गयी. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. साथ में नहा रही बच्चियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग पहुंचे. सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गये. इसके बाद बच्ची की डूबने की जानकारी कासिम बाजार थाना को दी गयी. प्रशासनिक आदेश पर गोताखोरों की टीम करबलाघाट पहुंची और गंगा में बच्ची की खोज शुरू कर दी. शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बच्ची का कोई अतापता नहीं चला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुआं में गिरने से वृद्धा की मौत धरहरा. थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में गुरुवार को कुआं में गिरने से ईटवा निवासी स्व. शंकर चौधरी की 64 वर्षीय पत्नी नीलम देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतका प्रतिदिन ईटवा साढ़ा चौक के पास शिवालय के प्रांगण में स्थित कुआं पर घंटों तक बैठी रहती थी. पति और दोनों बेटा की मौत के बाद मृतका मानसिक रूप से कमजोर हो गयी थी. वह चलने-फिरने में भी कुछ असमर्थ थी. गुरुवार को भी वह कुआं की मेढ़ पर बैठी थी. इसी दौरान वह कुआं में गिरी और दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, उसे कुआं से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धरहरा भेज दिया. तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धरहरा. गुरुवार की रात धरहरा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति में से एक धरहरा थाना क्षेत्र की औड़ाबगीचा पंचायत के मोहनपुर निवासी पशुपति सिंह है, जबकि दूसरा बड़ी गोविंदपुर निवासी नरेश यादव का पुत्र मनीष कुमार और तीसरा अमारी निवासी पोरो यादव का पुत्र राहुल यादव है. धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि राहुल यादव शराब मामले में फरार चल रहा था. जबकि पशुपति सिंह एवं मनीष कुमार के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल टेटियाबंबर. गंगटा एवं टेटिया बंबर थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टेटियाबंबर थाना पुलिस ने मंजूरा गांव में छापेमारी कर वारंटी कल्याण कुमार को गिरफ्तार किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट के एक मामले में वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर, गंगटा थाना पुलिस ने कोर्ट मामले में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र के जनार्दनडीह निवासी सुनील यादव पुत्र सीताराम यादव तथा मथुरा निवासी सुनील दास पुत्र गेमन दास थाने में दर्ज अलग-अलग मामले के फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें