प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी में अचानक बाढ़ आने से हजारों एकड़ में लगी विभिन्न तरह की फसलें डूबकर बर्बाद हो गयीं. जिसको लेकर हजारों किसानों में मायूसी छाई हुई है. काठघर, प्राणपुर, कैहुनिया, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज एवं गौरीपुर पंचायतों के दर्जनों किसानों ने बताया कि महानंदा नदी के किनारे दियरा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन पर किसानों ने परवल, करेला, तरबूज, ककरी, पटसन, धान एवं मक्के फसल लगाया था. बुधवार को महानंदा नदी में अचानक बाढ़ पानी आने से सभी फसल डूबकर बर्बाद हो गया. जिससे किसानों को बैंक का ऋण एवं महाजन का कर्ज को लेकर मायूसी छाई हुई है. दर्जनों किसानों ने शीघ्र जांच कर मुआवजा देने कि मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है