मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर रेल प्रशासन की खोल दी पोल सहरसा. शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर रेल प्रशासन की पोल खोल दी है. करीब दो घंटे की बारिश से पूरा रेलवे क्वार्टर झील नजर आने लगा. कई क्वार्टर के अंदर लबालब पानी भर गया. क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मचारी और उनके परिजन पानी निकालने की कोशिश करते रहे. लेकिन प्रशासन ने अब तक इनकी सुध नहीं ली. नतीजा यह हुआ कि खबर लिखे जाने तक पानी निकासी के लिए रेल प्रशासन के संबंधित विभाग द्वारा कोई प्रयत्न नहीं किया गया था. दरअसल सहरसा में 400 से अधिक रेलवे क्वार्टर है. पूर्वी रेलवे कॉलोनी में काफी संख्या में रेल कर्मचारी रहते हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है. नाले की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्था बेहतर नहीं होने से हर साल रेल कर्मचारियों को बारिश में डूबा रहना पड़ता है. ऐसी बात नहीं कि नाला निर्माण और साफ सफाई की योजना नहीं बनायी गयी. संबंधित विभाग द्वारा 2017 से लेकर 2024 तक कई बार प्लानिंग तैयार की गयी. हर साल साफ सफाई के लिए प्लानिंग तैयार की जाती है. लेकिन संबंधित विभागों की लापरवाही से योजना पर कोई काम नहीं होता. क्वार्टर में रहने वाले शिवजी, जयप्रकाश, सुमन कुमार, रामशरण यादव के अलावा सुमन झा कहते हैं कि हर साल बारिश में रेलवे क्वार्टर डूबा रहता है. कई बार क्वार्टर में पानी प्रवेश कर जाता है और कई दिनों तक जमा रहता है. गंदगी, दुर्गंध और जंगली कीड़ों से रेल कर्मचारी काफी परेशान हैं. मूसलाधार बारिश से सड़कों व खेतों में जलजमाव, किसानों में खुशी सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुई मुसलाधार बारिश से खेतों व सड़कों पर जल-जमाव हो गया है. वहीं इस बारिश से किसानों खुशहाल नजर आ रहे है. बिजली की चमक, मेघ गर्जना व हल्की हवा के शुरू हुई झमाझम बारिश से थोड़ी ही देर में खेतों व सड़कों पर जल जमाव हो गया. लेकिन दोपहर के बाद छुप छुप कर धूप निकलने लगी. जिसके कारण उमस बढ़ गयी है. इस बारिश से किसानों के फसलों का पटवन हो गया और किसान खुशहाल नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत सलखुआ .सलखुआ में देर रात मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आये. भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को तेज हवा और बारिश से राहत मिली. डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों ने तेज ठंडी हवाएं चलने के बाद राहत की सांस ली. इलाकों में सुबह 5:20 बजे तेज हवाओं के साथ कुछ मिनटों की हल्की बारिश दर्ज की गयी. बता दें कि सुबह और दोपहर के जैसे ही रात में भी गर्मी बढ़ गयी थी. यहां रात में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन देर रात तेज ठंडी हवाओं से पहले लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं कुछ घंटों में गर्मी से फिर पसीने छूटने लगे. उसके बाद बारिश के साथ एक बार फिर शुरू हुई हवा ने लोगों को राहत दी. दिन में गर्मी की उमस महसूस की गयी. हालांकि मौसम सुहाना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है