21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चौथम घाट में मिलेगी यात्रियों को सुविधा: चंदन सिंह

प्रखंड क्षेत्र के चौथम घाट व किल्ली गराय की बंदोबस्ती के बाद शुक्रवार को नाव परिचालन की शुरूआत की गयी

चौथम. प्रखंड क्षेत्र के चौथम घाट व किल्ली गराय की बंदोबस्ती के बाद शुक्रवार को नाव परिचालन की शुरूआत की गयी. नाव परिचालन कार्य का उदघाटन प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने किया. मालूम हो कि प्रखंड प्रमुख शोभा देवी द्वारा चौथम घाट सहित चौथम किल्ली गराय का टेंडर किया गया था. जो अभिषेक कुमार ने नाम से चौथम घाट और किल्ली गराय की बंदोवस्ती हुई. जिसके बाद शुक्रवार को चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह द्वारा घाट पर नावों के आवागमन का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा कि अब लोगों को दो नावों के परिचालन से काफी सुविधा मिलेगी. पहले नाविकों द्वारा मनमानी तरीके से किराया की वसूली किया जाता था. अब वह मनमानी नहीं चलेगी. सभी प्रकार के वाहनों एवं यात्रियों का रेट तय कर दिया गया है. नाव मालिकों को भी हिदायत दी गई है कि यात्रियों से मनमाना भाड़ा नहीं वसूलें. मौके पर नाव यातायात के संयोजक जागबली चौधरी, अर्जुन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरव, मोहन सिंह, सन्नी गुप्ता, अनिल सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, दानी कुमार, पुनीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें