20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में महिलाओं से जेवर छिनताई केस में बोकारो से दूसरी गिरफ्तारी

महिलाओं से सोने की जेवर की छिनताई के मामले में झारखंड के बोकारो जिले से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया

दुर्गापुर

. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में बीते कई महीनों में सड़क से गुजरती महिलाओं से सोने की जेवर की छिनताई के मामले में झारखंड के बोकारो जिले से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम शहादत अंसारी उर्फ काकुवा(22) बताया गया है.

दुर्गापुर थाने की पुलिस टीम ने बोकारो जाकर आरोपी को दबोचा. वहां कोर्ट से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम यहां आयी और शुक्रवार को दुर्गापुर अदालत में आरोपी को पेश किया. केस पर सुनवाई के बाद आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. छिनताई के मामले में पुलिस पहले ही बोकारो जेल के कैदी इंसाफ अंसारी (35 ) को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है. उससे पूछताछ जारी है. मामले में पुलिस के शिकंजे में आया दूसरा आरोपी शहादत अंसारी झारखंड के बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहन डीही इलाके का बाशिंदा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी लूटपाट व छिनताई गिरोह का मुख्य व सक्रिय सदस्य है. दुर्गापुर के कई इलाको में बीते कुछ महीनों में सोने के जेवरों की छिनताई की कई घटनाओं में वह लिप्त रहा है. उसके खिलाफ अमराई और स्टील टाउनशिप के आइंस्टाइन इलाके में जेवर की छिनताई में लिप्त रहने के सबूत मिले हैं. ये अपराधी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर दुर्गापुर में महिलाओं के जेवर छीन कर झारखंड फरार हो जाया करते थे. मार्च में भी दुर्गापुर से छिनताई कर आरोपी झारखंड भाग गये थे. पुलिस ने बताया कि शहादत अंसारी मामले का दूसरा आरोपी है, फिलहाल इस आरोपी को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें