25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीद लीजिये, नाबार्ड लाया कार्बाइड मुक्त आम

इंतजार खत्म हुआ. राष्ट्रीय नाबार्ड ने तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में किया है

रांची. इंतजार खत्म हुआ. राष्ट्रीय नाबार्ड ने तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में किया है. महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को आरबीआइ झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह और झारखंड राज्य सहकारी बैंक की अध्यक्ष विभा सिंह ने किया. महोत्सव शनिवार और रविवार को बैंक परिसर में सुबह 11.30 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा. वहीं शनिवार और रविवार को ही खेलगांव स्थित नाबार्ड ऑफिसर्स क्वार्टर में भी सुबह 7.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक आम महोत्सव चलेगा. महोत्सव में 15 जिलों के कुल 16 स्टॉल लगे हैं.

खास बात यह है कि यहां आम कार्बाइड मुक्त हैं. यहां पर दशहरी, लंगड़ा और आम्रपाली आम 90-100 रुपये प्रति किलो, हिमसागर 80-100 रुपये और मल्लिका आम 80-90 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. आम के अलावा रागी, शहद, सरसों तेल, घी, सब्जी, जैविक चावल आदि भी मिल रहे हैं. यह आम महोत्सव उत्सव नाबार्ड वाडी परियोजनाओं के तहत समर्थित आदिवासी किसानों के लिए आयोजित किया गया है. मौके पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके जहागीरदार, महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह, राज कुमार गुप्ता, परिशेष पाठक, बीरेंद्र कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें