प्रतिनिधि, दुगदा.
दुगदा के दुर्गा काॅलोनी के क्वार्टर संख्या एफ- 385 के निवासी विनोद कुमार महतो की मौत शुक्रवार को लोहरदगा के शंख पुल के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. विनोद रिलांयस माइक्रो फाइनेंस कंपनी गुमला में वाहन फाइनेंस लोन सेटलमेंट का कार्य करता था. वह तीन भाईयों एवं एक बहन में सबसे छोटा था. बड़ा भाई अर्जुन महतो वाल पुट्टी का काम करता है. जबकि एक भाई जितेंद्र महतो अखबार का हॉकर है. बिनोद के पिता आनंद महतो दुगदा कोल वाशरी से फोरमैन के पद वर्ष 2019 के दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए हैं. वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नहीं रहते हैं. मां सचनी देवी तारानारी में बने मकान में रहतीं हैं. विनोद महतो 25 मई होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने दुगदा आया हुआ था. वह 27 मई को दुगदा से गुमला काम करने के लिए वापस लौट गया था. उसकी शादी नहीं हुई थी.प्रिंसिपल का निधन, लू लगने की आशंका :
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के पिपराडीह स्थित एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अरुण कुमार महतो(45) का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. लू लगने से मौत होने की संभावना जतायी जा रही है. वह दिव्यांग थे. वह अपने पीछे एक बेटी व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी पत्नी भी दिव्यांग हैं. वह पिपराडीह में 15 साल से स्कूल चला रहे थे. वह मूल रूप से बगोदर थाना क्षेत्र के लुतियामो के रहने वाले थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है