महुआटांड़.
टीटीपीएस ललपनिया के आवासीय परिसर डी टाइप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सीआइएसएफ ललपनिया यूनिट द्वारा संरक्षिका के तहत आयोजित सात दिवसीय योग शिविर के दौरान शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. एनटीपीसी से पहुंचीं योग प्रशिक्षक हेड कांस्टेबल बॉबी पांडेय ने लोगों को योग के विभिन्न आसन कराये. यूनिट के एसी राजबर सिंह रौतेला ने नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. कार्याक्रम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, राजश्री वर्मा सहित सीआइएसएफ के दर्जनों जवान और टीटीपीएस के अधिकारी भी शामिल थे.डीएवी टीटीपीएस : ललपनिया.
डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस, ललपनिया में विश्व योग दिवस पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. धर्म शिक्षक मनोज कुमार शास्त्री तथा खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन ने योग के विभिन्न आसन कराये. योग के लिए चयनित बच्चों में आन्वी, आराध्या सिन्हा, आराध्या झा, कंचन, राधिका, निर्जरा, लक्ष्मी कुमारी, पंखी, साक्षी, प्रांजल, रिमि, अदिति, पल्लवी, रेहान, हार्दिक, हर्षित, लक्ष्य कुमार ने स्टेज पर योगाभ्यास किया. शिक्षक शिक्षिकाओं में भुवनेश्वर महतो, प्रेम तिवारी, भास्कर यादव, पूजा घोषाल, ने योगाभ्यास किया. अमृत, आदर्श ने शीर्षासन का प्रदर्शन किया. 11वीं कक्षा की छात्रा मान्या सिंह ने विश्व संगीत दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये. दसवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित एक भजन प्रस्तुत किया. मान्या सिंह, लीना प्रिया, अंशिका सिंह, सोनाक्षी, भाव्या, डाली कुमारी, अर्पणा, लक्ष्मी कुमारी ने समूह गीत गाकर सबका मन मोह लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है