10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी आइएसएम के निरसा कैंपस में 220 करोड़ से बनेगा रिसर्च पार्क

बीओजी की बैठक में 309 करोड़ की लागत से नया एकेडमिक ब्लॉक बनाने का निर्णय

वरीय संवाददाता, धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के निरसा परिसर के विकास के लिए तैयार रोड मैप को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित बीओजी की बैठक में निरसा परिसर में 220 करोड़ की लागत से रिसर्च पार्क के स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे गयी. बीओजी के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत की अध्यक्षता में हुई बीओजी की 31वीं बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गयी. निरसा परिसर के लिए संस्थान को 2019 में राज्य सरकार ने जमीन आवंटित की थी. संस्थान ने पहले इस परिसर को रिसर्च कार्य के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया था. बीओजी की बैठक में कई दूसरे महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये.

धनबाद परिसर में नया एकेडमिक ब्लॉक:

बीओजी ने आइआइटी आइएसएम के धनबाद परिसर में नये एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस नये एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण 309 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इसके साथ ही 800 बेड के नये ब्यॉज हॉस्टल, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के नये आवासीय परिसर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी. वहीं बीओजी ने संस्थान में छात्रों के लिए बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स फैसिलिटी विकसित करने का निर्णय लिया है.

हाइब्रीड मोड पर चलेगा एक्सिक्यूटिव एमबीए और एमटेक प्रोग्राम:

बीओजी ने दो एक्सिक्यूटिव प्रोग्राम को हाईब्रीड मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है. इनमें एक्सिक्यूटिव एमबीए और एक्सिक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शामिल हैं. यह प्रोग्राम संस्थान के धनबाद, कोलकाता और दिल्ली सेंटर पर एक साथ हाइब्रीड मोड पर संचालित किए जाएंगे. दोनों प्रोग्राम की कोर्स फीस अन्य बड़े संस्थानों की तुलना में कम रखी गयी है. कोर्स फीस पांच और छह लाख रुपये रखी गयी है. बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार समेत बीओजी के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें