वरीय संवाददाता, धनबाद,
धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में गुरुवार की रात चोरों ने रिटायर बीसीसीएलकर्मी के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी अभिलाष सिंह ने शुक्रवार को धनबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया : शुक्रवार को रांची में उनकी पुत्रवधु की एसएससी की परीक्षा थी. रांची जाने की तैयारी कर परिवार के सभी सदस्य ऊपरी तल में सोने के लिए चले गये. घर का मुख्य गेट बंद था. चोर नीचे के बाथरूम का वेंटिलेटर खोलकर घुसे और पीछे का गेट खोल दिया. इसके बाद गिरोह के अन्य साथी भी घर में घुस गये. एक कमरे के अलमारी में रखा 21 हजार रुपये नकद और जेवर से भरा बैग अपने साथ ले गये. सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी प्राप्त हुई.बेटे के इंगेजमेंट के लिए बनवाये थे 12 लाख के गहने :
अभिलाष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे का इंगेजमेंट था. इसके लिए लगभग 12 लाख रुपये के जेवर बनाये थे. इंगेजमेंट के बाद सभी जेवरात एक बैग में डालकर एक कमरे के अलमारी में रखा था.यह भी पढ़ें
ठगी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
धनबाद.
होर्डिंग कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी मामले में फरार सुनील प्रसाद को पुलिस ने गुरुवार की रात हीरापुर से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. धनबाद के रांगाटांड़ निवासी आमिर खान ने राइजिंग एंटरप्राइजेज विज्ञापन कंपनी का पार्टनर बनाने के एवज में सुनील प्रसाद समेत जेपी नगर निवासी आशुतोष सिंह व देशरत्न पर 19 लाख रुपये की ठगी करने संबंधित प्राथमिकी 21 अक्टूबर, 2023 को धनबाद थाने में दर्ज करायी थी. आरोप है कि 19 लाख रुपये लेने के बाद भी उसे पार्टनर नहीं बनाया गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही तीनों फरार चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है