धनबाद.
शुक्रवार को कोलफील्ड गुजरती समाज के सदस्यों ने मुरारी बापू से मिलकर आशीर्वाद लिया. पारसनाथ में चल रहे रामकथा वाचक मुरारी बापू से आशीर्वाद लेने धनबाद से समाज के अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी के नेतृत्व मे समाज के किरीट चौहान, महेश भाई बजनिया, परेश चौहान, भावेश ठक्कर, नितिन भट्ट, योगेश जोशी, रीता बेन चावड़ा, कुसुम बेन बजानिया, तेजल बेन देसाई, समिता बेन परमार ने पारसनाथ जाकर उनसे मुलाकात की. मुरारी बापू समाज के लोगो से मिलकर काफी प्रसन्न हुए.यह भी पढ़ें
डीआरएम कार्यालय में नयी लिफ्ट का उद्घाटन
धनबाद.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को नयी लिफ्ट का उद्घाटन डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की मौजूदगी में मंडल के एक दिव्यांग कर्मचारी ने किया. डीआरएम कमल किाशोर सिन्हा ने कहा कि लिफ्ट 844 किलोग्राम वजन के साथ दूसरी मंजिल तक जा सकती है. इस लिफ्ट के शुरू होने से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारी, बुजुर्ग कर्मचारी एवं महिला कर्मियों को सुविधा होगी.यह भी पढ़ें
मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग
धनबाद.
धनबाद में गर्मी से परेशान लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि थोड़ी बहुत बारिश से तपित से तो राहत मिली, लेकिन उमस बरकरार है. शुक्रवार को दिन भर उमस रही. शाम में थोड़ी बारिश से इससे राहत मिली. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा. हवा की गति भी 30 किमी प्रति घंटे रही. भारतीय मौसम विभाग रांची ने धनबाद और उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. इस दौरान तेज हवा, के साथ वज्रपात भी हो सकता है. धनबाद में सोमवार और मंगलवार को भारी वर्षा के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में धनबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ साथ तापमान भी दो तीन डिग्री गिर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है