20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में भी चला बुलडोजर, YSRCP का निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय गिराया गया

आज सुबह गुंटूर जिले के तड़ेपल्ली स्तिथि YSRCP का पार्टी कार्यालय गिरा दिया गया है. हाल ही में चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये कार्यवाही हुई है

Andhra Pradesh: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तर्ज़ पर अब आंध्र प्रदेश में भी बुलडोजर चलने लगा है. शनिवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तड़ेपल्ली में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय जमींदोज कर दिया गया है. बताया जा रहा है की ये निर्माणाधीन इमारत कथित तौर से कब्ज़ा की गई ज़मीन पर बनाई जा रही थी.आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) और मंगलगिरी ताड़ेपल्ली नगर निगम (एमटीएमसी) के अधिकारियों द्वारा ये कार्यवाही की गई है.

YSRCP ने TDP पर प्रतिशोध की राजनीति करने का लगाया आरोप

इस मामले को लेकर YSRCP, TDP पर लगातार हमलावार है. YSRCP ने आरोप लगाया है की इस तरह की घटनाएं प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है. बता दें कि YSRCP ने पिछले दिन आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपी सीआरडीए) की प्रारंभिक कार्रवाई को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था. इसके बाद भी तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकी नहीं है. अदालत ने फिलहाल किसी भी तोड़फोड़ गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था. फिर भी सीआरडीए ने तोड़फोड़ जारी रखी है. इस प्रकरण में संभवतः अदालत के निर्देशों का उल्लंघन हुआ है. बताते चलें कि YSRCP के गुंटूर जिला अध्यक्ष एम शेषगिरी राव ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में सीआरडीए की प्रारंभिक कार्रवाई को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी. YSRCP द्वारा एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि” यह इस तरह की पहली घटना है. राज्य के इतिहास में किसी पार्टी कार्यालय को ध्वस्त नही किया गया. सुबह 5:30 बजे उत्खनन मशीनों और बुलडोजरों का उपयोग करके शुरू किया गया.” इसमें आगे कहा गया है, “न्यायालय ने किसी भी विध्वंस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था. यह आदेश YSRCP के वकील द्वारा सीएरडीए आयुक्त को दिया गया था. फिर भी सीआरडीए ने विध्वंस की कार्यवाही जारी रखी, जो संभवतः न्यायालय की अवमानना ​​के बराबर है. ध्वस्त संरचना को ढहाने से पहले स्लैब के लिए तैयार किया गया था. उच्च न्यायालय के निर्देश की सीआरडीए की अवहेलना अब आगे की कानूनी जांच का कारण बन सकती है.”

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने नयी कहानी गढ़ी

हाल ही संपन्न हुए थे आंध्र प्रदेश के विधनसभा चुनाव

देश के लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश के विधनसभा चुनाव सम्पन्न हुए थे. जिसने एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की थी. बता दें कि इस चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इसी वजह से तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था. बता दें नायडू अपनी अलग तरह की कार्यशैली के लिए जानें जाते है. इन्हें सीईओ चीफ मिनिस्टर भी कहा जाता है. चंद्रबाबू नायडू के साथ ही जनसेना पार्टी के मुखिया और अभिनेता पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. नायडू के बेटे और तेदेपा महासचिव नारा लोकेश समेत अन्य ने मंत्री पद मिले है.

Also Read: International Yoga Day : श्रीनगर में बारिश के बीच पीएम मोदी ने किया योग, ली सेल्फी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें