14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ichagarh Vidhan Sabha: ईचागढ़ विधानसभा सीट पर सबको मिला जीत का मौका, लगातार 2 बार कोई नहीं जीता

Ichagarh Vidhan Sabha: झारखंड के सरायकेला-खरसावां विधनसभा सीट पर सभी दलों को जीत का मौका मिला है. लेकिन, कोई भी लगातार 2 बार विधायक नहीं चुना गया.

Ichagarh Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election| ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र सरायकेला-खरसावां जिले में आता है. यह झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,88,793 (2 लाख 88 हजार 793) वोटर हैं. इसमें 1,44,788 (1 लाख 44 हजार 788) पुरुष, 1,44,003 (1 लाख 44 हजार 3) महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

ईचागढ़ विधानसभा से लगातार 2 बार कोई विधायक नहीं चुना गया

झारखंड गठन के बाद से अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में ईचागढ़ विधानसभा सीट से 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), एक बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक बार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के उम्मीदवार को जीत मिल चुकी है. खास बात यह है कि इन 4 चुनावों में एक पार्टी से 2 बार विधायक चुना गया है, लेकिन कोई भी विधायक दोबारा चुनकर झारखंड विधानसभा नहीं पहुंचा.

2019 में झामुमो की सबिता महतो ने आजसू उम्मीदवार को हराया

वर्ष 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट पर झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो के भाई सुधीर महतो की पत्नी ने चुनाव लड़ा था. उनको 57,546 वोट मिले और वह विजेता बनकर उभरीं. सविता महतो ने झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरेलाल महतो को हराया था. हरेलाल महतो को 38,836 वोट मिले थे. बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. उसकी उम्मीदवार सुधा चरण महतो को 38,485 वोट मिले थे.

2014 में बीजेपी की सुधा चरण महतो बनीं ईचागढ़ की एमएलए

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 27 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 25 पुरुष और 2 महिला थीं. बीजेपी उम्मीदवार सुधा चरण महतो 75,634 वोट पाकर विधायक चुनी गईं थीं. जेएमएम प्रत्याशी सविता महतो दूसरे स्थान पर रहीं. उनको इस चुनाव में 33,384 वोट मिले थे. झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर मैदान में उतरे अरविंद कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको 28,999 वोट प्राप्त हुए थे.

2009 में जेवीएम के टिकट पर जीते अरविंद कुमार सिंह

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 29 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतरे थे. इनमें 28 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार थी. 45,465 वोट पाकर जेवीएम के प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. विश्व रंजन महतो ने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको 27,829 वोट मिले थे. जेएमएम प्रत्याशी सुधीर महतो तीसरे स्थान पर रहे. उनको 21,396 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2005 में निर्मल महतो के भाई सुधीर महतो बने विधायक

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ईटागढ़ विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने 18 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की. उम्मीदवारों में 17 पुरुष और 1 महिला थी. सबसे अधिक 56,422 वोट झामुमो के उम्मीदवार सुधीर महतो को मिले थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अरविंद कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे. उनको 45,166 वोट प्राप्त हुए थे. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार हिकिम चंद्र महतो को 9213 वोट मिले थे.

Also Read

Jugsalai Vidhan Sabha: जुगसलाई विधानसभा सीट पर नहीं जीती बीजेपी, 2-2 बार जीता आजसू और झामुमो

Jharkhand Chunav 2024: पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी, पति से अधिक अमीर, चलती हैं 33 लाख की कार से

कौन हैं गमालियल हेम्ब्रम? हेमंत सोरेन के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं चुनाव, ऐसा है पारा टीचर का सफर

ईमानदारी के लिए आज भी याद किये जाते हैं ललित उरांव, बैलगाड़ी-साइकिल से प्रचार कर जीता था चुनाव, जानिए कैसा रहा राजनीति सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें