Aurangabad Shreya Murder Case: औरंगाबाद के नवीनगर की छात्रा श्रेया की मौत की गुत्थी 10 दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है. श्रेया की मौत के पीछे कारण क्या है, कौन जिम्मेवार है और कैसे हुई घटना यह पहेली बनी हुई है. बड़ी बात यह है कि पुलिस को दिये गये सात दिनों का अल्टीमेटम भी खत्म होने के कगार पर है. पुलिस के अधिकारी इस मामले में अब कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस तह तक पहुंच चुकी है, लेकिन इसका खुलासा कब होगा यह स्पष्ट नहीं है. इस वजह से लोगों में काफी आक्रोश है.
13 जून को बरामद हुआ था शव
11 जून की सुबह श्रेया घर से कोचिंग के लिए निकली थी. 13 जून को श्रेया का शव इंद्रपुरी के नहर से बरामद किया गया था. इस घटना के बाद लगभग एक सप्ताह तक नवीनगर में प्रदर्शन का दौर चला. सरकार के कई मंत्रियों के साथ-साथ कई बड़े नेताओं का आगमन हुआ. हर किसी ने श्रेया को इंसाफ दिलाने की बातें कही. सोमवार को डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार के साथ आक्रोशितों से वार्ता की. उस वक्त पुलिस को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया, लेकिन अब तक घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
एसपी ने की एसआईटी जांच की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि श्रेया की मौत के कारणों की लगातार जांच की जा रही है. मौत के पीछे के हर कारणों को खंगाला जा रहा है. अनुसंधान की समीक्षा हो रही है. एसपी ने नवीनगर थाना जाकर विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) द्वारा किये गये जांच की समीक्षा की तथा कांड में लंबित बिंदुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया.
जांच में अब तक की प्रगति
अनुसंधान की प्रगति में अब तक परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा एवं मेडिकल बोर्ड के गठन हेतु डीएम एवं एसपी रोहतास से पत्राचार कर बोर्ड गठित किया गया है. विसरा एवं अन्य जब्त प्रदर्शों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है. मामले में सभी संभावित एवं उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे का फुटेज प्राप्त कर जांच की जा रही है. मामले में तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर उसका विश्लेषण किया जा रहा है. अर्थात सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है.
जानकारी देने के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर
औरंगाबाद पुलिस ने 9431800106 एवं 72618 90909 नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से आम जनता से अपील की गई है कि इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी अगर आम जनता को हो तो उक्त नंबरों पर साझा करें.
Also Read: औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड: मौत के चार दिन बाद भी प्रदर्शन जारी, आगजनी कर NH19 किया जाम