चौपारण.
नव भारत जागृत केंद्र द्वारा संचालित एलएनजेपी हॉस्पिटल आंखों के इलाज के लिए प्रसिद्ध है. अस्पताल में पारा मेडिकल इंस्टीट्च्यूट की शुरुआत की गयी है. 10 प्लस टू के बच्चों को नेत्र सहायक डिप्लोमा का कोर्स कराया जा रहा है. कोर्स पूरा होने के बाद बच्चे रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. बच्चों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भी मिल रही है. प्रबंधक संतोष पुरी व पारा मेडिकल के प्रशिक्षक अंबरनिधि ने बताया अब तक 115 बच्चे पढ़ाई करने के बाद सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में जॉब कर रहे हैं. बच्चों के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ संस्था द्वारा बस मुहैया करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है