19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन कार्यक्रम को मिले राजकीय महोत्सव का दर्जा

विधायक विजय खेमका ने डिप्टी सीएम व मंत्री से की मांग

विधायक विजय खेमका ने डिप्टी सीएम व मंत्री से की मांग

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने जिला मुख्यालय में मध्य रात्रि को होने वाले ऐतिहासिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने का आग्रह बिहार की डिप्टी सीएम एवं कला संस्कृति मंत्री से की है. विधायक श्री खेमका ने उन्हें बताया है कि देश में बाघा बोर्डर पर मध्यरात्रि 12 बजकर 1 मिनट पर मनाये जाने वाले झंडोत्तोलन के बाद पूर्णिया दूसरा ऐतिहासिक स्थान है जहां स्वंतंत्रता सेनानी, समाज सेवी तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा धूमधाम से झंडोत्तोलन समारोह प्रतिवर्ष संपन्न किया जाता है. मंत्री को दिए आग्रह पत्र में विधायक ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रशासनिक भागीदारी नहीं होने पर जहां दुख जताया है वहीं इस बात को गर्व का विषय बताया है कि पूर्णिया के नागरिकों ने आजादी की घोषणा के समय को आज तलक याद रखा है और उत्सव भी मनाया जा रहा है. गौरतलब है कि स्वंतंत्रता दिवस के पूर्व पूर्णिया के भट्ठा स्थित झंडा चौक पर आजादी की घोषणा के बाद 14 अगस्त 1947 को रात्रि 12 बजकर 01 मिनट पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. विधायक ने इस वर्ष 14 अगस्त 2024 को जिला प्रशासन की देखरेख में इस कार्यकम का आयोजन कराने का आग्रह किया है. श्री खेमका ने बताया कि उन्होंने पथ प्रमंडल पूर्णिया अंतर्गत पूर्णिया शहर के एनएच -31 खुश्कीबाग अवस्थित रेलवे ओवर ब्रीज के दोनों तरफ फोरलेन सर्विस पथ को शीघ्र निर्माण कराने का आग्रह भी किया . विभागीय मंत्री ने दोनों विषय को गंभीरता से लिया तथा अग्रेत्तर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया .

फोटो. 22 पूर्णिया 11-मंत्री को आग्रह पत्र देते विधायक विजय खेमका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें