जमशेदपुर.
भाजपा नेता नीरज सिंह का चलित कार्यालय शनिवार को सोनारी जनता बस्ती पहुंचा. यहां बस्तीवासियों के वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, इ-श्रम कार्ड और विधवा व वृद्धा पेंशन कार्ड, आभा कार्ड आदि बनाने के लिए फॉर्म दिया गया. काफी संख्या में पुरुष-माहिलाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करायीं. अधिकांश लोगों ने आधार और राशन कार्ड नहीं होने की शिकायत की. भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि अभी तक 15 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड आदि बनाये जा चुके हैं. चलित कार्यालय हर मुहल्ले में नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहा है. इसके पूर्व मानगो, सोनारी, साकची, कदमा, बिष्टुपुर, उलीडीह, आजादनगर समेत शहर के कई अन्य भागों में कई परिवारों के बीच कार्ड का वितरण किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है