चलकुशा में पंचायत समिति की बैठक
चलकुशा.
प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी और संचालन बीडीओ सह अंचल अधिकारी निधि रजवार ने किया. बैठक में 10 पंचायत समिति सदस्यों की जगह तीन पंचायत समिति सदस्य प्रमुख नीतू कुमारी, उप प्रमुख शमशेर आलम व चलकुशा पंचायत समिति सदस्य रिंकी कुमारी मौजूद थी. उप प्रमुख शमशेर आलम ने कहा कि हमारे पंसस के सदस्य की कार्यशैली से खुश नहीं है. इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए. मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि किसी भी बैठक में तीन-तीन तिहाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. लेकिन यहां मात्र तीन सदस्य मौजूद हुए. प्रमुख ने कहा कि हमारे पंचायत समिति के कुछ सदस्य अपने निजी काम से बाहर गये हुए हैं. कुछ भीषण गर्मी के कारण बैठक में नहीं उपस्थित हो पाये. इसलिए बैठक अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी से पूछे जाने पर एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. मौके पर मनरेगा जेई विकास कुमार दास, गणेश प्रजापति, रजौली कुशवाहा, अफजल अली, गुलजार आलम, रूपेश कुमार यादव, बाल गोविंद गिरी, कुमारी अनुश्री, मलिंडा टोप्पो, कुमारी निशा, रंजीता कुमारी, बहादुर कुमार गुप्ता, अरुण कुमार दास, अभिषेक कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है