जोड़ापोखर. धनबाद जिला रग्बी संघ के खिलाड़ी निरसा के किशन मरांडी का चयन रग्बी इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर बालक राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में हुआ है. यह प्रतियोगिता 25 एवं 26 जून को बालीबड़ी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पुणे में आयोजित हो रही है. उसके लिए झारखंड रग्बी टीम शुक्रवार को हटिया से पुणे के लिए हटिया-पुणे एक्सप्रेस से रवाना हुई. किशन के चयन के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विष्णु कुमार जालान, महासचिव हेजाज असदियाक, धनबाद जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष उचित महतो, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, संतोष सिंह, महासचिव राहुल आनंद, कोषाध्यक्ष कौशल कुमार संघ के सदस्य अजय चौबे, राजेश यादव, कौशल सिंह, जयश्री गोराईं, प्रियंका यादव, शिवा महतो, विकास यादव, सूरज गुप्ता, पलविंदर सिंह, विवेक कुमार, मंटू पांडेय ने शुभकामनाएं दी. यह जानकारी धनबाद जिला रग्बी संघ के महासचिव राहुल आनंद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है