26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से सौरगांव पंचायत हुआ पानी-पानी

जल जमाव ने बढ़ायी परेशानी

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र का अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुमार ग्राम पंचायत सौरगांव बरसात का मौसम आते ही जहां जल-जमाव की समस्या परेशानी का सबब बनती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ नदियों से घिरा पंचायत बाढ़ की विभीषिका से भी दशकों से परेशान रहा है. पहली बरसात में ही जहां खेत खलिहान जलमग्न है तो मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है. मुखिया चंद्रानंद मंडल ने बताया कि सौरगांव पंचायत का वार्ड संख्या 06, 07, 08 जहां पूर्ण रूप से जलजमाव से परेशान हैं. तक वार्ड संख्या 09 में आंशिक रूप से ग्रामीण जलजमाव से परेशान हैं. मुखिया श्री मंडल ने बताया कि सौरगांव के धरकारी टोला, महादलित टोला, यादव टोला, पोखड़वा, धनगामा सहित लगभग आधा दर्जन टोले के ग्रामीण पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश होते ही जल जमाव की समस्या परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मुखिया श्री मंडल ने बताया कि मुख्य सड़क जो कि धनगामा से कविलाशा जाती है. उक्त सड़क पर पूर्व से बने आरसीसी पुल या फिर कलवर्ट को सड़क किनारे घर बना कर रह रहे परिवारों ने अपनी सुविधा अनुसार बंद कर दिया है. जिससे पानी निकासी नहीं होती है, जो जलजमाव का कारण बन जाता है. मुखिया श्री मंडल ने जिलाधिकारी से मुख्य सड़क से पानी निकासी को लेकर जगह जगह पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग की है ताकि ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके. इसके साथ ही मुखिया ने बताया कि जलजमाव के कारण जो खेत तीन फसल देती थी. लेकिन जलजमाव के कारण अब केवल मक्का की ही खेती हो पाती है. बता दें कि जलजमाव के कारण सौरगांव पंचायत में लगी सैकड़ों एकड़ में पाट की खेती बर्बादी की ओर है. जो कि किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कहते हैं सीओ सीओ आलोक कुमार ने बताया कि सौरगांव में जलजमाव की जानकारी मिली है. स्थल निरीक्षण कर जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें