22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे मुख्यमंत्री रघुवर दास

Jamshedpur Purbi Vidhan Sabha: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. हालांकि, इसी सीट पर भाजपा के मुख्यमंत्री एक निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे.

Jamshedpur Purbi Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा (Jamshedpur East Legislative Assembly Constituency) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में है. इस विधानसभा सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 3,36,116 (3 लाख 36 हजार 116) मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1,69,413 (1 लाख 69 हजार 413) पुरुष, 1,66,586 (1 लाख 66 हजार 586) महिला और 177 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

सबसे अधिक चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

झारखंड राज्य के गठन के बाद से अब तक प्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसमें 3 बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत मिली. एक बार भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को इस क्षेत्र की जनता का प्यार मिला. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले वय्क्ति हैं. 4 चुनावों में लगातार 3 बार उन्होंने जीत दर्ज की.

2019 में निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने मुख्यमंत्री को हराया

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ था. भाजपा सरकार के एक मंत्री ने पार्टी से बगावत करके तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा और उन्हें पराजित कर दिया. इस चुनाव में सरयू राय 73,994 वोट पाकर विजयी घोषित हुए थे. दूसरे स्थान पर बीजेपी के रघुवर दास रहे थे. उनको 58,112 वोट मिले थे. कांग्रेस के गौरव वल्लभ 18,946 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

2014 में 1 लाख से अधिक वोट पाकर विधायक बने रघुवर दास

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 4 महिला थी. रघुवर दास पहली बार 1,03,270 (1 लाख 03 हजार 270) वोट पाकर विधायक बने थे. जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा के इतिहास में पहली बार किसी प्रत्याशी ने इतने वोट हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे रहे थे. उनको 33,270 वोट मिले थे. जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अभय सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 20,815 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में बीजेपी और जेवीएम के बीच हुआ था मुकाबला

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 2 महिला थीं. बीजेपी के उम्मीदवार रघुवर दास ने सबको पराजित कर दिया. उनको 56,165 मतदाताओं का समर्थन मिला. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) दूसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार अभय सिंह को 33,202 वोट मिले थे. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आनंद बिहारी दुबे को 10,944 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2005 में भाजपा के रघुवर दास ने रामाश्रय प्रसाद को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर 21 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 18 पुरुष और 3 महिला थीं. सबसे अधिक 65,116 वोट बीजेपी के उम्मीदवार रघुवर दास को मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे रामाश्रय प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 46,718 वोट मिले थे. राजद के प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह कालरा तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 2867 वोट ही मिल पाए थे.

Also read

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

हर पल दलबदल, NDA से INDIA तक में भितरघात की आशंका, बागी बिगाड़ सकते हैं समीकरण

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

Ichagarh Vidhan Sabha: फॉरवर्ड ब्लॉक के घनश्याम महतो ने हराया था ईचागढ़ के युवराज प्रभात कुमार को

झारखंड का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र

क्षेत्रफल के लिहाज से झारखंड का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र मनिका है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र का क्षेत्रफल 2395.335 वर्ग किलोमीटर है.

झारखंड में किस विधानसभा क्षेत्र की आबादी सबसे अधिक है

झारखंड में 81 विधानसभा क्षेत्र हैं. रांची जिले में 7 सीटें हैं. इनमें से एक है कांके विधानसभा क्षेत्र. अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र की आबादी झारखंड में सबसे अधिक है. कांके (एससी) विधानसभा की आबादी 6,82,468 (6 लाख 82 हजार 468) है.

सबसे कम मतदाता कहां हैं

झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. क्या आपको पता है कि झारखंड में वह कौन सी विधानसभा सीट है, जहां सबसे कम मतदाता हैं? आपको हम बताते हैं कि सबसे कम मतदाता किस विधानसभा सीट पर हैं. पश्चिमी सिंहभूम की जगन्नाथपुर विधानसभा सीट मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी विधानसभा सीट है. यहां सबसे कम 1,98,579 मतदाता हैं.

पहले चरण में झारखंड की कितनी सीटों पर होगा मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 2 चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 15 जिले शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें